इंग्लैंड का विश्व क्रिकेट का बादशाह बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हुआ. इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया और इतिहास रचा. यह मैच हर मायने में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स के नाबाद 84 रन और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal