बीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी में बड़े बदलाव कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बना सकती है. वहीं विराट कोहली को सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर बरकरार रखा जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव आ सकते हैं. साथ ही विराट कोहली के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ‘टीम को बेहतर बनाने के लिए बदलाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal