कर्नाटक के सियासी उथल-पुथल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर को फैसला लेने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा, ‘ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. सत्यमेव जयते.’
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि बागी विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए दिया. गुरुवार को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत साबित करेंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal