पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उनका समय बीत चुका है और देश के क्रिकेट बोर्ड से ये गुजारिश की है कि फॉर्म और फिटनेस को लेकर वो थोड़ा सख्त रवैया दिखाएं और ऐसे लोगों को वर्ल्ड कप की टीम में चुनने से बचें. पाकिस्तान रॉबिन राउंड स्टेज के मेगा इवेंट में बाहर हो गया था जहां इंग्लैंड की टीम ने अंत में वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा कर लिया. वकार यूनुस ने कहा कि अंतिम समय तक पाकिस्तान की टीम फाइनल नहीं थी. टीम में एक बहुत बड़ी दिक्तत है जहां सीनियर खिलाड़ी अपने करियर को खींचते रहते हैं तो वहीं उनको कोई ये बताने वाला नहीं है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. वकार ने बिना कोई नाम लिए इस बात का खुलासा किया है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal