प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC BANK ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज की दरों बदलाव कर दिया है. दरअसल बैंक ने दो करोड़ रुपये की राशि से नीचे की FD पर ब्याज की दरें घटा दी है. ये नई दरें 22 जुलाई से लागू भी हो गई हैं. दरअसल HDFC बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले अलग-अलग एफडी पर सालाना 3.50 फीसदी से लेकर 7.30 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की थी, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि एक-एक कर सभी बैंक ब्याज दर में बदलाव कर सकता है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal