नई दिल्ली : लीला ग्रुप के तहत लग्जरी होटल और रिसॉर्ट चेन चलाने वाली कंपनी श्लॉस बैंगलोर के शेयरों की निराशाजनक लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही नुकसान का सामना करना पड़ा। हालांकि लिस्टिंग के बाद खरीदारों ने लिवाली करके निवेशकों की निराशा को काफी हद तक कम कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 435 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इनकी एंट्री 6.55 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 406.50 रुपये के स्तर पर हुई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 6.67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 406 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले श्लॉस बैंगलोर के शेयरों की थोड़ी देर बाद ही खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण इसकी चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली होने के बावजूद ये शेयर लगातार ऊपर चढ़ता गया। सुबह 11 बजे तक का कारोबार होने के बाद श्लॉस बैंगलोर के शेयर 433.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह आईपीओ निवेशक अभी तक के कारोबार के बाद सिर्फ 0.29 प्रतिशत के नुकसान में थे। श्लॉस बैंगलोर का 3,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 में से 28 में तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये आईपीओ 4.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ खुलने के पहले 23 मई को कंपनी ने एंकर बुक के जरिए भी 1,575 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की थी। आईपीओ के जरिए 5.75 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2.30 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं।

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाकर शेयर बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। पहले 60 मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत और निफ्टी 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अपोलो हॉस्पिटल, अदानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 2.81 प्रतिशत से लेकर 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.94 प्रतिशत से लेकर 1.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,491 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,368 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,123 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 9 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 236.59 अंक की कमजोरी के साथ 81,214.42 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक अगले 20 मिनट में ही गिर कर 80,654.26 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 611.92 अंक की गिरावट के साथ 80,839.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 81 अंक टूट कर 24,669.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक गिर कर 24,526.15 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि पहले 20 मिनट के कारोबार के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 166.35 अंक की कमजोरी के साथ 24,584.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,451.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 82.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,750.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com