कल 3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच लगभग एक महीने लंबी सीरीज़ का आगाज़ होना है. कल भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने फ्लोरिडा के मैदान पर जमकर प्रेक्टिस की. पिछले महीने ही इंग्लैंड में विश्वकप 2019 खत्म होने के बाद भारतीय टीम पहली सीरीज़ खेलने आई है. इस दौरान विराट कोहली समेत पूरी टीम ने प्रेक्टिस की. इतना ही नहीं इस मौके पर फ्लोरिडा के स्टेडियम में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal