भूमि पेडनेकर ने साल 2015 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने शरत कटारिया, आरएस प्रसन्ना, अभिषेक चौबे और जोया अख्तर सहित कई प्रतिभाशाली निर्देशकों संग काम किया.

भूमि का कहना है कि वह काफी खुशनसीब है कि उन्हें देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों का भरोसा मिला. भूमि ने एक बयान में कहा, “एक कलाकार के तौर पर मुझे निरंतर अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश रहती है और शुक्र है कि मैं इतनी खुशनसीब रही कि देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मकारों का भरोसा मुझे मिला.”
आने वाले समय में भूमि ‘सांड की आंख’, ‘भूत – पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप’, ‘डॉली किटी और वो चमकते सितारें’, ‘बाला’, ‘पति पत्नी और वो’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal