जयपुर जा रहे अलायंस एयर के एक विमान को 59 यात्रियों के साथ यहां दिल्ली हवाई अड्डे पर सोमवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. सूत्रों ने कहा कि विमान के लैंडिंग गीयर में खराबी और उसके आग पकड़ने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया.

दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर के विमान के उतरने के लिये “पूर्ण आपातस्थिति” घोषित की गई थी और वह यहां रात करीब साढ़े आठ बजे सुरक्षित उतर गया. प्रवक्ता ने कहा कि अलायंस एयर की उड़ान-9एक्स 643- ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal