लखनऊ : लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी द्वारा आगामी 23 अगस्त से 25 अगस्त तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ जिला जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में आठ साल से लेकर 18 साल तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह के अनुसार इस चैंपियनशिप के माध्यम से अंडर-17 व अंडर-18 वर्ष की विजेता खिलाड़ियों का चयन लखनऊ मंडल की टीम में होगा जो वाराणसी में 29 अगस्त से एक सितम्बर तक होने वाली आगामी राज्य स्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी। इच्छुक प्रतिभागी लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह से सम्पर्क कर सकते है। खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कापी व नगर निगम का जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal