देश में इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली के प्रभारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. अमित शाह ने पदाधिकारियों को आगाह किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त न हों और मतदाताओं के उन वर्गों पर जीत हासिल करें, जो अतीत में दूर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत और अनुच्छेद 370 को प्रभावी तरीके से हटाने के मद्देनजर राज्य प्रभारियों को ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए. दरअसल, जमीनी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ये है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भाजपा समर्थक उत्साहित हैं. इससे हर राज्य में पार्टी को बड़े पैमाने पर फायदा होगा. बैठक में जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावना और तैयारियों पर कोई चर्चा नहीं हुई.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal