पिछले हफ्ते OnePlus ने अपने पहले स्मार्ट टीवी के नाम को कंफर्म किया था. काफी दिनों से सोचने-विचारने के बाद OnePlus ने अपने स्मार्ट टीवी का नाम OnePlus TV रखा है. अब मंगलवार को कंपनी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को लेकर कुछ और जानकारियों का खुलासा किया है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लॉन्चिंग को लेकर टाइमलाइन की जानकारी दी है.

OnePlus ने जानकारी दी है कि वनप्लस TV को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इस OnePlus TV को सबसे पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. भारत कंपनी के लिए मुख्य बाजारों में से एक है, इसलिए कंपनी ने इसे सबसे पहले भारत में लॉन्च करने के बारे में सोचा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal