गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई कर रहे पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई. अब इस पूरे मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जल निगम के 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रथमदृष्टया लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों को निलंबित किया गया है. कृष्ण मोहन यादव (जीएम), रविंद्र सिंह (एक्सईएन), प्रवीण कुमार (एई) और अजमत अली (जेई) को निलंबित किया गया है.

गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर की सफाई कर रहे पांच सफाईकर्मियों की मौत हो गई थी. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा कुंज इलाके में सीवर में 5 कर्मचारी उतरे थे. सीवर में दम घुटने के कारण 3 की मौत हो गई, जबकि बाकी 2 कर्मचारियों की अस्पताल में मौत होने की खबर है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal