उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए आला अधिकारियों की नकेल कसी थी. डीजीपी यह दावा करते हैं कि प्रदेश में अपराधी पुलिस से इतने खौफजदा हैं कि वह खुद ही जेल जाना चाहते हैं. दूसरी तरफ सच्चाई यह है कि प्रदेश में हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातें भी लगातार हो रही हैं.

अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक जिम में युवती से रेप किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपों के अनुसार जिम संचालक ने बतौर मैनेजर कार्यरत युवती का रेप किया. घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस ने महिला मैनेजर की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal