पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. आज दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर इस कद्दावर नेता ने आखिरी सांस ली. अरुण जेटली के निधन की खबर से देखभर में शोक लहर है लेकिन उनके क्रिकेट जगत जुड़े होने की वजह से भारतीय क्रिकेटर भी उन्हें याद कर रहे हैं.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का क्रिकेट जगत से जुड़ाव था, वो लंबे समय तक दिल्ली क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार और दिल्ली के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शोक जताया है. सहवाग ने ट्वीट कर कहा है कि वो अरुण जेटली जी के निधन से दुखी हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal