भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर सिर्फ उनके शतकों के लिए नहीं बल्कि आक्रामक रवैये के लिए भी जाना जाता है। कई बार ज्यादा आक्रामक होने की वजह से उनकी आलोचना भी होती है। अब कोहली अपने गुस्से पर काबू करने के लिए एक किताब का सराहा ले रहे हैं।

विराट को इस वक्त दुनिया के सबसे प्रभावी कप्तानों में गिना जाता है। टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे कोहली ने घर पर ही नहीं विदेशी धरती पर भी कप्तानी में भारत को जीत दिलाई है।
विराट इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को टी20 और वनडे के बाद टेस्ट में जीत दिलाने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों चर्चा में है जिसमें कोहली पवेलियन में बैठे ‘डिटॉक्स योर इगो’ (Detox your Ego) नाम की किताब पढ़ते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है यह किताब कोहली एंटीगा टेस्ट मैच के दौरान पढ़ रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal