भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर मिली विशाल जीत के बाद पूरी टीम की जमकर सराहना की. भारत ने ‘मैन आफ द मैच’ अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रनों से करारी मात दी. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर उसने पूरे 60 अंक हासिल कर लिये हैं.

कोहली ने इस जीत के बाद कहा, ‘जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) राहुल दोनों ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. हनुमा विहारी ने भी अच्छा साथ दिया. हमें मैच में 3-4 बार वापसी करनी पड़ी. खिलाड़ियों का भार मैनेज करना हमारे लिए बहुत अहम है, इसीलिए वह (बुमराह) विश्व कप के बाद सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेले. हम चाहते थे कि वह इस टेस्ट सीरीज में तरोताजा होकर मैदान पर आएं, वे हमारे लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए खास खिलाड़ी हैं.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal