पाकिस्तान के मुख्य कोच पद से मिकी ऑर्थर को हटाए जाने के बाद से ही रिटायर्ड क्रिकेटर मिस्बाह उल हक को इस पद के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, सैलरी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उनकी बात नहीं बन पा रही है.

पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह ऑर्थर जितनी सैलरी की ख्वाहिश रखते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के माइक ऑर्थर को प्रति माह 20,000 डॉलर (लगभग 14.5 लाख रुपये) का भुगतान किया जाता था.
एक अन्य वजह, जो मिस्बाह की नियुक्ति में कथित तौर पर गतिरोध पैदा कर सकती है, वह है पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उनकी भूमिका. मिस्बाह फिलहाल पीएसएल फ्रेंचाइजी के कोच हैं. मजे की बात है कि अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम का कोच चुन लिया जाता है, तो भी वह पीएसएल में बने रहना चाहते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal