भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बॉब मार्ले म्यूजियम का दौरा किया. शास्त्री को भारत के बॉलिंग कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ देखा गया.

शास्त्री इस दौरान एक प्रेजेंटर का रोल निभा रहे थे जहां हेड कोच बनने से पहले वो यही काम करते थे. इस वीडियो को बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया जहां कैप्शन ये था, ”अगर आप किंग्स्टन जमैका में है तो आपको एक जगह जरूर आना चाहिए और वो है म्यूजियम ऑफ द लेजेंड जिन्होंने जमैका को वर्ल्ड के मैप में जगह दिलवाई. जी हां हम बात कर रहे हैं लेजेंड बॉब मार्ले की. शास्त्री ने इनका नाम एक अलग ही रूप में लिया.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal