पंजाब के गुरदासपुर में बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. अब तक इस हादसे में 27 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं. जसपाल का परिवार फैक्ट्री की पहली मंजिल पर रहता था.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंचे. बचाव टीम लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal