महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी के बीच दरार पड़ गई है. एआईएमआईएम ने अपने दम पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

हालांकि लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम और वंचित बहुजन आघाडी गठबंधन काफी हद तक सफल रहा है, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.
वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश अंबेडकर एआईएमआईएम को सिर्फ 8 विधानसभा सीटें देने को राजी थे. साथ ही प्रकाश अंबेडकर औरंगाबाद सेंट्रल सीट एआईएमआईएम को देने को तैयार नहीं हैं. इसके चलते एआईएमआईएम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है. इस गठबंधन के टूटने के बाद अब एआईएमआईएम जल्द ही अपने उम्मीदवारों के चयन की शुरुआत करेगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal