इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 82 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले स्मिथ भले ही शतक से चूक गए लेकिन फिर भी उन्होंने खास कीर्तिमान बनाया। एशेज के किसी एक टेस्ट में स्मिथ 250 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्मिथ 92 गेंद पर 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए। तेज गति से रन बनाने की कोशिश में स्मिथ जैक लीच के खिलाफ बड़ा शॉट लगाते हुए आउट हुए। 11 चौके लगाकर 82 रन बनाने वाले स्मिथ ने एशेज में एक और अर्धशतक जमाते हुए अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal