भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है। कप्तान कोहली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि टीम इंडिया आगामी सीरीजों में नए खिलाड़ियों को मौका देगी।

कप्तान विराट कोहली ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ सीरीज में टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। घरेलू मैच और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के भारतीय सीनियर टीम में मौका दिया जाएगा।
दरअसल, कोहली का पूरा ध्यान आगामी टी-20 विश्व कप पर है। इसके लिए वह एक बेहतर टीम तैयार कर रहे हैं। वहीं, जब विराट से एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे जहन में कुछ नहीं था यार। मैं घर बैठे-बैठे फोटो शेयर कर दी और वो खबर बन गई। मेरे लिए ये एक सबक है। मैं जैसा सोचता, दुनिया वैसा नहीं सोचती।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal