डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 में इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री में टीवी एक्टर अविनाश सचदेव और उनकी गर्लफ्रेंड पलक पुरुषवानी का नाम चर्चा में है. शो में इस बार एक्स-कपल्स की एंट्री ने शो को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक से रिलेशन पर खुलकर बात की. उन्होंने दोनों के ब्रेकअप की वजह का भी जिक्र किया.

स्पॉटबॉय से बातचीत में अविनाश ने बताया कि वे और रुबीना अब टच में नहीं हैं. उन्होंने कहा,”हम दोनों किसी पार्टी या इवेंट में एक दूसरे को इग्नोर नहीं करते. लेकिन हमारे बीच नॉर्मल हाय और हाउ आर यू के आगे कोई बात नहीं होती.”
उन्होंने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा,”रुबीना और मैं जिंदगी की हर चीज को लेकर बहुत इनसिक्योर थे. हम एक-दूसरे को कभी स्पेस नहीं देते थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal