यूपी और एमपी में आतंक का दूसरा नाम डाकू बबुली कोल और लवलेश का दर्दनाक अंत हुआ। फिरौती की रकम बंटवारे को लेकर जिले की सीमा से सटे सतना जिले के चमरी पहाड़ के जंगल में आपस में डाकू भिड़ गए थे। शनिवार की देर रात डाकुओं के बीच कई राउंड गोलियां भी चलीं, जिसमें सरगना बबुली की मौत के साथ ही दो के घायल होने की चर्चा थी।

गैंगवार की सूचना पर पुलिस अफसर जंगल भी पहुंचे थे। अब सतना एसपी रियाज इकबाल और चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है। इस दौरान भारी पुलिस बल जंगल में मौजूद रहा। पुलिस का दावा है दोनों की बॉडी मिल गई है और मझगवां मध्य प्रदेश थाने ले जाई जा रही है।
पुलिस का दावा है कि डकैतों से मुठभेेड़ हुई थी, हालांकि रविवार देर रात तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। पुलिस सूत्रोें के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाने के चमरी पहाड़ के जंगल के पास शाम पांच बजे के आसपास बबुली गैंग के डाकू रकम बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal