बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हुए सट्टेबाजी की एक बड़े गिरोह का पता लगाया है. एसीयू की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इसमें भारतीय टीम से जुड़ा एक खिलाड़ी, आईपीएल में नियमित रूप से खेलने वाला एक खिलाड़ी और एक रणजी का कोच शामिल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सट्टेबाजों ने टीएनपीएल के एक फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर इस गतिविधि को अंजाम दिया है.
सूत्रों के मुताबिक सट्टोरिये टीएपीएल टी-20 लीग के महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क में है. ऐसे में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त यह पूरी लीग इससे प्रभावित हो सकती है. एसीयू को इस गतिविधि के बारे में तब पता चला जब पैसों के बंटवारे को लेकर सट्टेबाज और संबंधित व्यक्ति के बीच विवाद शुरू हुआ.
हालांकि एसीयू इसे लेकर अब कानूनी राय ले रहा है और जल्द इससे जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकती है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal