बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नौवे दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर से जबरदस्त उछाल आया है. रिलीज के बाद दूसरे शनिवार इस फिल्म ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. नौ दिनों में फिल्म का कलेक्शन 86 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुका है. ऐसे में साफ है कि ये फिल्म आज यानि दूसरे वीकेंड और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

फिल्म ने नौवे दिन यानि शनिवार को 9.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन बटोरा. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 86.60 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म का प्रदर्शन देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी अपनी जहग बना लेगी. फिल्म के इस प्रदर्शन से पूरी टीम में सेलिब्रेशन का माहौल है.
फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी अच्छे रिव्यूज और रेटिंग्स से नवाजा था. साथ ही फिल्म की जान आयुष्मान अपनी जबरदस्त एक्टिंग और ‘ड्रीम गर्ल’ की अदाओं से दर्शकों को फिल्म का टिकट बुक करने के लिए इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म की दो दिन की कमाई के आंकड़े साफ जाहिर कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal