नई दिल्ली : हिन्दुस्थान निर्माण दल ने रविवार को केजरीवाल सरकार के सम-विषम नियम के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दल ने 4-15 नवम्बर के बीच सम-विषम लागू करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि 8 नवम्बर को देवउठनी एकादशी है उस दिन दिल्ली में 20 हजार शादियां हैं। इससे लोगों को खासी समस्या होगी। उन्होंने इस फैसले को हिन्दू विरोधी करार देते हुए सरकार से इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। हिन्दुस्थान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार नबम्बर माह की जिन तिथियों पर सम-विषम लागू करना चाहती है, उन तिथियों के बीच में हिन्दुओ के विवाह के मुहुर्त हैं। 8 नबम्बर को देवउठनी एकादशी है। उस दिन दिल्ली में 20 हजार शादियां है। उस दिन ये सम-विषम लागू करने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि 8 से 15 नबम्बर तक दिल्ली में हिन्दुओं की लगभग 50 हजार शादियां है। ऐसे समय में सम-विषम लागू करना दिल्ली सरकार की हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार को उन परिवारों की कोई चिंता नहीं है, जिनके घर पर इस दौरान शादियां हैं। प्रदर्शन में दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भारद्वाज, सुखराम, विजेन्द्र तिवारी, संयुक्त महासचिव मनोज मित्तल, डॉ. ए. के. सिंह, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार, विनोद पांडे, ऋषि राजपूत, अंकित, आशीष तोमर, विपिन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal