पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया. आफरीदी ने रविवार रात ट्विटर पर होल्डिंग के साथ मेजबानी की फोटो साझा की, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर भी दिखाई दे रहे हैं.

आफरीदी ने ट्वीट किया, ‘अपने घर पर होल्डिंग को रात के खाने पर आमंत्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. डॉ काशिफ आपका माइकल को कराची लाने के लिए शुक्रिया. सईद अनवर का भी साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया. इन महान खिलाड़ियों का यहां आना अच्छा लगा.’
65 साल के होल्डिंग इस समय निजी कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर हैं. पाकिस्तान इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के अखबार द डॉन से कहा था, ‘अगर मुझे सुरक्षा का खतरा होता, तो मैं पाकिस्तान नहीं आता. मुझे यहां कोई समस्या नहीं है. यह अच्छी बात है कि श्रीलंका और पाकिस्तान यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal