महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना ने मुंबई में आदित्य ठाकरे के कई पोस्टर लगवाएं हैं। इनमें कई भाषाओं में ‘कैसे हो वर्ली’ लिखा हुआ है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से उम्मीद्वार हैं।

ठाकरे परिवार से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे 27 वर्षीय आदित्य ठाकरे को लेकर शिवसैनिक काफी उत्साहित है। पिछले कुछ सालों से भाजपा और शिवसेना के गठबंधन में दूसरे नंबर की पार्टी को उम्मीद है कि आदित्य के चुनाव लड़ने के फैसले से उसके अच्छे दिन आने वाले हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे एक अच्छे नेता हैं। वह स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अच्छी चर्चा करने की काबिलियत रखते हैं। वह जमीनी स्तर के नेताओं के साथ ही लोगों से अपने को जोड़ना जानते हैं। सेना प्रमुख के करीबी हर्षल प्रधान के मुताबिक आदित्य साल 2009 में राजनीति में उतरे और तब से वह एक सक्रिय कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal