महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार चुनावी मैदान में है। मुंबई की राजनीति की धूरी रहे बाला साहब ठाकरे ने कभी चुनाव नहीं लड़ा और उनके बाद बेटे उद्धव ठाकरे शिवसेना के अध्यक्ष बने, लेकिन चुनावी मैदान में नहीं उतरे, लेकिन उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

आदित्य ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन में दिए गए हलफनामे के अनुसार, आदित्य 16.05 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। चल-अचल संपत्तियों के अलावा उनके पास 6.5 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू कार भी है।
हलफनामे के अनुसार आदित्य ने मुंबई साल 2011 में ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2015 में एलएलबी किया है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। आदित्य ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 11.38 करोड़ रुपये की चल और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अचल संपत्तियों में से पिता उद्धव ने पांच और मां रश्मि ने एक संपत्ति गिफ्ट किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal