आतंकियों ने मजदूर की हत्या कर छीन लिया सहारा
रायपुर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है।
जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मृतक बलौदाबाजार ज़िले के भाटापारा का रहने वाला था और मजदूरी करके परिवार को चलता था। मृतक मजदूर की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में की गई जो वहां ईंट के भट्टे में काम कर रहा था। परिवार चलाने के लिए मजदूरी के लिए ही वह वहां जाकर काम कर रहा था। उसकी मौत के बाद भाटापारा में लोग गम में डूबे हैं और एक गरीब परिवार का सहारा आतंकियों ने छीन लिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal