ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट पाकिस्तान के पांच दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को स्वदेश लौट गए। हालांकि इससे पहले लाहौर से इस्लामाबाद आने के दौरान उनके शाही विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। विमान को वापस लाहौर लाने की कोशिश की गई और दो बार विमान उतारने की नाकाम कोशिश के बाद वे इस्लामाबाद जाकर ही उतरे।

बताया जा रहा है कि रॉयल एयर फोर्स के पायलट ने दो बार विमान उतारने की नाकाम कोशिश की। पहली बार रावलपिंडी के छावनी शहर में एक सैन्य अड्डे पर और दूसरी बार इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर।
इस दौरान चली आंधी ने पायलट के सामने परेशानी की स्थिति पैदा कर दी। हालांकि दो कोशिशों के बाद पायलट विमान को सफलतापूर्वक इस्लामाबाद में उतारने में कामयाब रहा। यहां से शाही जोड़ा ब्रिटेन के लिये रवाना हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal