शर्मिला नियोगी टी-20 काॅरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता
तूलिका आर्ट्स ने एसबीआई को 56 रन से हराया
एसबीआई की तरफ से उमाकांत ने दो विकेट झटके जबकि मनीष, वैभव आैर अमित को एक-एक विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीआई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन ही बना सकी। अमित ने 10 चौके व तीन छक्के की मदद से 72 रन बनाये जबकि वैभव ने 37 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज सस्ते में निपट गये। तूलिका आर्ट्स की ओर से शमी और अनुज ने दो-दो विकेट हासिल किये जबकि जीतू, नुमान और सौरभ भल्ला को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
दूसरे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तारिक जफर आैर अरविंद मिश्र की घातक गेंदबाजी के दम पर सीएसडी सहारा की टीम ने डीएसएफएल पर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएचएफएल की टीम डीएस चौहान, अरविंद मिश्र व तारिक जफर की गेंदों के सामने महज 13 ओवरों में 52 रन पर ढेर हो गयी। इनकी तरफ से सिर्फ अपूर्व 13 रन आैर अंतरिक्ष 11 रन ही दहाई की आंकड़ा छू सके। डीएस चौहान, अरविंद मिश्र व तारिक जफर ने तीन-तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जवाब में आसान लक्ष्य को सीएसडी की टीम ने चौथे ओवर में दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। अमीरूद्दीन ने नाबाद 30 रन बनाये जबकि मिस्टर अतिरिक्त के खाते से 20 रन जुड़े।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal