बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की अभूतपूर्व हड़ताल के पीछे कोई साजिश नजर आ रही है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आगामी भारत दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. हसन के हवाले से ‘डेली स्टार’ ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि शिविर लगेगा. भारत का दौरा होगा. मेरा मानना है कि अधिकांश खिलाड़ी खेलना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि वे पांच हजार टके के लिए देश का नाम खराब करेंगे. लेकिन देखते हैं कि क्या होता है.’

खिलाड़ियों की इस हड़ताल से टीम का आगामी भारत दौरा प्रभावित हो सकता है जो तीन नवंबर से शुरू होना है. टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन, महमुदूल्लाह और मुश्फिकुर रहीम सहित देश के शीर्ष क्रिकेटरों ने सोमवार को वेतन बढ़ाने के साथ कई और मांगों को लेकर क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में भाग लेने से मना कर दिया है. इस मामले पर बीसीबी निदेशकों के साथ आपात बैठक करने के बाद हसन से कहा, ‘हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे की इस साजिश के पीछे कौन है.’
हसन के हवाले से डेली अखबार ने खबर दी कि इस तरह खुल कर विरोध करने का मकसद अराजकता पैदा करना और देश में खेल की छवि को बिगाड़ना है. बीसीबी के निदेशक जलाल यूनुस ने कहा कि खिलाड़ियों को मीडिया के सामने मांग रखने की जगह बोर्ड के पास आना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘उन्हें चेतावनी देने से पहले बोर्ड के समाने अपनी मांगों को रखना चाहिए था. उन्होंने हालांकि मीडिया के सामने जाकर क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधि से दूर रहने का फरमान सुना दिया. यह ब्लैकमेल करने की तरह है.’ बीसीबी के एक अन्य निदेशक महबूब उल अनाम को लगता है कि यह बोर्ड के खिलाफ कोई षड़यंत्र है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal