लखनऊ : राजधानी के पैडल यात्री ग्रुप ने रविवार को 200 और 100 किमी की ब्रेविट रेस में हिस्सा लिया और ये रेस आज सुबह 6 बजे डेकाथलॉन, लखनऊ से शुरू हुई और सुल्तानपुर जाकर वहां से वापस आयी। आज की रेस में राजेश कुमार वर्मा, आनंद किशोर पांडे, मनोज सिंह, यशेश व्यास, अल्पना बाजपेयी, राजीव हम्पल, संदीप जोशी, अर्पन मिगलानी, विक्रम मिश्रा, छोटू मोंडल, वैभव रस्तोगी, सीवीएस चंद्रशेखर, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, दिपेश विहरे, उत्पल यादव, शाद ज़मान और इमरान ने पूरा किया।
आनंद किशोर पांडे ने बताया कि रैंडेन्योरिंग में, सवार हर कुछ दसियों किलोमीटर पूर्व निर्धारित “नियंत्रण” (चौकियों) से गुजरते हैं। इसमें 100 किमी की दूरी 7.5 घंटे, 150 किमी की दूरी 10.5 घंटे में और 200 किमी दूरी 13.5 घंटे में पूरी करनी होती है.उन्होंने कहा कि सुपर रैंडनूर टाइटल उस राइडर को मिलता है जो एक ही वर्ष में ब्रेविट (200, 300, 400, और 600 केएम) की एक श्रृंखला पूरी करता है। इस उपाधि को धारण करने वालों के लिए एक पदक भी उपलब्ध कराया जाता है। यह इवेंट एसीपी (ऑडैक्स क्लब पेरिसियन) फ्रांस से संबंधित है और सवारों के लिए पदक फ्रांस से आते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal