लखनऊ : कर्मचारियों के बीच टीम भावना लाने के उद्देश्य से रविवार को आलमबाग और चारबाग डिपो के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आलमबाग डिपो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। चारबाग डिपो 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाये।
जवाब में खेलने उतरी आलमबाग डिपो की टीम 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी और चारबाग डिपो ने 8 रन से मैच जीत लिया। मैन आफ दा मैच अनुज को दिया गया 55 रन बनाये। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजन से कर्मचारियों व अधिकारियों में सामंजस बना रहे जिससे कर्मचारियों में सरलता बनी रहे जिससे परिवहन निगम को और बेहतरी के लिए अच्छा होगा टीम वर्क से ही कार्य बेहतर होंगे ।
आलमबाग डिपो की टीम- कैप्टन रूपेश कुमार ,सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम सिद्धकी, जितेंद्र कुमार, अनुज, प्रदीप, रंजीत, कल्याण सिंह, जसवंत सिंह, आदित्य, इन्द्रेश प्रताप,वकार यूनिस।
चारबाग डिपो की टीम- कैप्टन अमर नाथ सहाय, मो.आमीर, गुरमीत सिंह, तालिब हाशमी, मनीष दिक्षित, देवेन्द्र, अनुज, देव पूजन, कर्ण प्रताप,विनय सिंह, जितेंद्र, शाहिद अब्बास।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal