15वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
फाजिलनगर से अटल बिहारी ने तीन ओवर में मात्र दस रन देकर दो विकेट चटकाए। विपिन चंद्र व राहुल को दो-दो विकेट जबकि जमशेद आलम को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने बिना विकेट गंवाए छठें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। टीम की जीत में प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 50 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) ने आतिशी अर्धशतक व रवि सिंह (नाबाद 36 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने उम्दा पारी खेली। मैन ऑफ़ द मैच फाजिलनगर के अटल बिहारी को आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगासिंह कुशवाहा ने मैन ऑफ द मैच व नगद पांच हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। कल (16 दिसम्बर) को दूसरे क्वार्टर फाइनल में एनईरेलवे व अखिल इंफ्रा लखनऊ का मुकाबला होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal