लखनऊ : आगामी इंटर यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय व राष्ट्रीय क्वान की डो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम के शिविर की शुरूआत 21 दिसम्बर को एसएनआई क्वान की डो अकादमी सेंट मदर टेेरेसा ग्रुप ऑफ़ काॅलेज गोमतीनगर में शुरू हुई। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोपफेसर एमएल खुराना ने किया। यह शिविर 26 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यूपी क्वान की डो एसोसिएशन के सचिव आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्वान की डो चैंपियनशिप आगामी 27 से 30 दिसम्बर तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में होगी। क्वान की डो वियतनामी मार्शल आर्ट है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal