लखनऊ : भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के सहायक कोच रहे प्रवीण राज को स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गनाइजेशन ऑफ़ इंडिया (एसपीओआई) द्वारा पैरा खेलों का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। प्रवीण को यह नियुक्ति उत्कृष्ट कोचिंग और बैडमिंटन तकनीकी अधिकारी के तौर पर सराहनीय योगदान के चलते दिया गया है। इसी के साथ प्रवीण राज को एसपीओआई द्वारा आगामी 19 जनवरी को मेरठ में होने वाले द्वितीय एसपीओ नेशनल अवार्ड-2019 में सम्मानित किया जाएगा। प्रवीण को शारीरिक शिक्षा व स्पोट्र्स के क्षेत्र में योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। प्रवीण राज 2017 में साउथ कोरिया में हुई बीडब्लूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहायक कोच के तौर पर कार्यरत है। इसके अलावा वह 2015 में लंदन (इंग्लैंड) में बीडब्लूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में एस्कार्ट के तौर पर भी कार्य कर चुके है। वह कई इंटरनेशनल व नेशनल टूर्नामेंटों में मैच कंट्रोलर, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर व अन्य भूमिकाओं का निर्वहन कर चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal