लखनऊ : धार्मिक एकता व सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में 34वां उत्तर भारत जयकरन पहलवान, उस्मान खां व कंवरजीत सिंह स्मारक कुश्ती प्रतियोगिता 25 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आरडीएसओ रेलवे स्टेडियम, आलमबाग में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए दंगल व लंगर समिति के अध्यक्ष रमेश पहलवान ने बताया कि इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में सबसे बड़ी कुश्ती 15 हजार रूपए की होगी। दंगल का उद्घाटन सुबह दस बजे आरडीएसओ के महानिदेशक वीरेंद्र कुमार करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा.देशदीपक पाल (एडिशनल सीएमओ बाराबंकी) करेंगे। वहीं समापन शाम छह बजे होगा। रमेश पहलवान ने बताया कि इसी के साथ लंगर का भी आयोजन 25 दिसम्बर को मनोरंजन क्लब पर किया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal