भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार को होगी। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। भारतीय टीम साल के इस पहले मुकाबला में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच टी20 सीरीज में भारत का ही दबदबा रहा है। 
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा पहला टी20 मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे किया जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।
पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal