हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह मध्य प्रदेश के भोपाल का है. इस मामले में शनिवार को बरात लेकर आगरा आ रहे दूल्हे को रास्ते में प्रेमिका मिल गई और उसके साथ युवक बरात छोड़़कर भाग गया. वहीं इस बात की जानकारी मिलने पर दुल्हन के परिवार में हड़कंप मच गया और दूल्हे की करतूत से दुल्हन के दिव्यांग पिता परेशान हो गए.
इस मामले के सामने आने के बाद परिवार में मायूसी छा गई और बाद में इटावा के एक युवक ने युवती के साथ निकाह कर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी और हंसी-खुशी परिवार ने बेटी की विदाई की. जी दरअसल आगरा के बाह के रहने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता भोपाल के युवक से तय किया था और बीते शनिवार की रात निकाह होना था.
वहीं युवक बरात लेकर आगरा तक पहुंचा और आगरा में बहाने से बस से उतरा और प्रेमिका के साथ भाग गया. वहीं एक तरफ बरात न आने पर शबनम के परिजनों ने पूछताछ की, तो घटना की जानकारी से उनके होश उड़ गए और मुश्किल में फंसे परिवार को जब कोई भी राह नहीं समझ तभी इटावा का युवक ने दुल्हन बनी युवती से निकाह का प्रस्ताव रखा और इस पर युवती के परिजन राजी हो गए. उसके बाद दोनों का निकाह कराया और हंसी-खुशी परिवार ने बेटी की विदाई की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal