भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक बिना कोई विकेट खोए 2 ओवर में 18 रन बना लिए हैं। फिलहाल, मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो क्रीज पर हैं। 
इस मैच में दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी हैं। इससे पहले 24 जनवरी को इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने जीता था। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में दूसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अपने देशवासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा देना चाहेगी और कीवी टीम पर बढ़त हासिल करना चाहेगी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान) रोस टेलर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन डिग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर , टिम साउदी, हमिश बेनेट और ब्लैर टिकनेर।
T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सामने भारत पस्त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इन13 मुकाबलों में सिर्फ 4 बार भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं, दोनों देशों के बीच एक मुकाबला रद रहा है। इसके अलावा साल 2016 से अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम ही ऐसी है, जिसने भारत को 3 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया है। ऐसे में विराट आर्मी को कीवी टीम के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal