वाशिंगटन: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जारी है, दुनिया के ये दो शक्तिशाली देश एक दूसरे पर इसी मुद्दे को लेकर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं. ताज़ा बयान के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन में चल रहे ट्रेड वॉर में अमेरिका की जीत हुई है और चीन को नुक्सान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं अपने परिचित अंदाज़ में ट्रम्प ने खुद को विजेता घोषित करने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया है, उन्होंने इस सम्बन्ध में कई ट्वीट भी किए हैं.
ट्रम्प ने कहा कि पहले के मुक़ाबले फ़िलहाल टैरिफ बेहतर काम कर रहा है, हमारा बाजार सर्वकालिक मजबूत है, हम और आगे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस टैरिफ का हमारे इस्पात उद्योग पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अमेरिका में प्लांट्स खुल रहे हैं. स्टील का काम करने वाले लोग फिर से काम कर रहे हैं.
Tariffs are working far better than anyone ever anticipated. China market has dropped 27% in last 4months, and they are talking to us. Our market is stronger than ever, and will go up dramatically when these horrible Trade Deals are successfully renegotiated. America First…….
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 4, 2018
वहीं चीन के बाज़ार के बारे में ट्रम्प ने कहा है कि पिछले 4 महीनों में चीन का मार्केट 27 पर्सेंट गिरा है. उन्होंने कहा कि चीन हमारे विरोध में प्रदर्शन कर रहा है, वह विज्ञापनों और पीआर पर खर्च कर रहा है और हमारे राजनेताओं को टैरिफ पर मुझसे लड़ने के लिए डराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा करके वे वास्तव में अपनी ही अर्थव्यवस्था को नुक्सान पहुंचा रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच ये विवाद अप्रैल में शुरू हुआ था, जब ट्रंप प्रशासन ने एल्युमीनियम और इस्पात पर आयात शुल्क लगाया था. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal