नेपाल में एसबीआई बैंक डकैती की जांच के दौरान 60 हजार डॉलर बरामद

काठमांडू : सिंधुली पुलिस ने एसबीआई बैंक डकैती की जांच के दौरान 60 हजार अमेरिकी डॉलर नकद बरामद किए हैं। यह विदेशी मुद्रा मंगलवार देर रात काठमांडू से इलाम जा रहे एक टाटा सूमो (बा 16 च 8048) वाहन से बरामद की गई।

 

पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे खुर्कोट बाजार स्थित चेकपोस्ट पर नियमित वाहन जांच के दौरान यह रकम झापा के मेचीनगर निवासी 34 वर्षीय युवराज नेवार के पास से एक काले बैग में मिली। बैग में 100 डॉलर के 600 नोट (कुल 60 हजार डॉलर) तथा 1,000 रुपये के 12 नोट (कुल 12 हजार) नेपाली रुपये पाए गए।

 

दरअसल, सिन्धुली स्थित नेपाल एसबीआई बैंक में मंगलवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर तीन करोड़ से अधिक की लूट हुई है। इस घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरे काठमांडू के पास रहे काभ्रे से गाड़ी भाड़े पर ले गए थे। पुलिस के अनुसार कुल 3 करोड़ 10 लाख 95 हजार 283 रुपये लूट लिए गए। डीएसपी सूर्यप्रकाश सुवेदी के मुताबिक लूटे गए पैसों में से 1 करोड़ 80 लाख 10 हजार 500 रुपये नकद जंगल में फेंके हुए अवस्था में बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि कुछ रकम मिलने के बावजूद लुटेरे अब भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

 

सिंधुली पुलिस ने एसबीआई बैंक लूटकांड की जांच के लिए अपने सभी कर्मियों को तैनात किया हुआ है। इसी अभियान के तहत झापा की ओर जा रहे इस वाहन से विदेशी मुद्रा बरामद की गई। पुलिस ने संबंधित वाहन और व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

——–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com