गुवाहाटी : गुवाहाटी पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसक घटना और शाहीन बाग में धरने की शुरुआत करने के साथ ही असम समेत पूर्वोत्तर को भारत से अलग करने संबंधी देश विरोधी बयान देने वाले शरजील इमाम को लेकर दिल्ली से गुवाहटी के लिए रवाना हो गई है। बुधवार को गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस दिल्ली से शरजील इमाम को लेकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मंगलवार को रवाना हुई है। गुरुवार की दोपहर उसे लेकर टीम गुवाहाटी पहुंच सकती है। यहां शरजील इमाम को कामरूप (मेट्रो) जिले की मुख्य न्यायिक दंडाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ असम समेत देश के अन्य कई राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal