दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बाद एक और स्टारकिड जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है. जी, हां ये स्टारकिड कोई और नही ‘मोगैम्बो’ यानि ‘अमरीश पुरी’ के पोते वर्धन पुरी है.मुंबई मिरर की माने तो वह हमें जल्दी ही जयंतीलाल गड़ा के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे. वर्धन पुरी एक थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुके है. वह बचपन से ही एक्टिंग करते आ रहे है.उन्होंने कई बड़ी फिल्मों जैसे ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में असिस्टेंड डायरेक्टर का काम भी किया है.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बाद एक और स्टारकिड जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है. जी, हां ये स्टारकिड कोई और नही ‘मोगैम्बो’ यानि ‘अमरीश पुरी’ के पोते वर्धन पुरी है.मुंबई मिरर की माने तो वह हमें जल्दी ही जयंतीलाल गड़ा के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे. वर्धन पुरी एक थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुके है. वह बचपन से ही एक्टिंग करते आ रहे है.उन्होंने कई बड़ी फिल्मों जैसे ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में असिस्टेंड डायरेक्टर का काम भी किया है.
https://www.instagram.com/p/Bkzp9sAFqbu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वर्धन ने बताया कि यह फिल्म एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है. जो हॉलीवुड फिल्म ‘गॉन गर्ल’ की तरह होगी. वर्धन की इस फिल्म की शूटिंग इस साल सितम्बर से शुरू होगी.वर्धन से जब उनके आइडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने दादा ‘अमरीश पुरी’ का नाम लिया. उन्होंने कहा ‘मैं अपने दादा को भगवान की तरह पूजता हूं. बचपन से ही मैं उनके बहुत करीब था और उन्ही के साथ सोता था. जब उनका निधन हुआ तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ कि वह हमारे बीच नहीं रहे.उनकी मृत्यु के बाद मैंने फैसला किया कि मैं जिंदगी जो कुछ भी करूंगा वो मेरे दादा जी को समर्पित होगा. मेरी यह पहली फिल्म भी दादा अमरीश पुरी को ही समर्पित है.’
https://www.instagram.com/p/BhLvSTDAzjK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
वर्धन ने आगे बताया कि वह अक्सर अपने दादा जी के साथ दिलीप साहब, अल-पचीनो, रॉबर्ट डि नीरो जैसे कलाकारों की फिल्में देखा करते थे.जब फिल्मकार उनके घर कहानियां सुनाने आते थे तब मैं भी अपने ‘दादा जी’ साथ बैठकर कहानी सुनता था. उनकी श्याम बेनेगल और गोविंद निहलानी के साथ की गईं फिल्मे मुझे बेहद पसंद है..
https://www.instagram.com/p/Bga8NE2BbZK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal