क्रिकेट के मैदान पर 6 महीने बाद भी कोरोना वायरस की मार पड़ना जारी है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के मैच को एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से रद्द कर दिया गया. नार्थम्पटनशर के एक खिलाड़ी की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई और ब्रिस्टल में चल रहा बॉब विलिस ट्राफी का चार दिवसीय मैच पहले दिन ही रद्द कर दिया गया.
नार्थम्पटनशर और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में चल रहे मैच का रविवार को पहला दिन था और उसी वक्त एक खिलाड़ी की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैच के आयोजकों ने बिना देर किए खतरा मोल नहीं लेते हुए मैच को रद्द करने का एलान कर दिया. पहले दिन लंच सेशन के दौरान ही मैच समाप्ति की घोषणा कर दी गई
खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गयी है. यह खिलाड़ी नार्थम्पटनशर की ब्रिस्टल पहुंची टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि वह अपने परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहा था और घर में क्वारंटीन पर था. लेकिन उसमें कोविड-19 के लक्षण पाये जाने से पहले तक पिछले 48 घंटों के अंदर कुछ खिलाड़ी उसके संपर्क में आये थे.
नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ”खिलाड़ियों के हित को देखते हुए ग्लूस्टरशर, नार्थम्पटनशर और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच बॉब विलिस ट्राफी का मैच समाप्त घोषित करने का फैसला किया गया.”
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भारी वित्तिय संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त की शुरुआत से ही घरेलू सत्र का आगाज कर दिया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal