लखनऊ। गोमतीनदी किनारे झूलेलाल वाटिका में शुक्रवार को एसबी सिंह ब्रदर के नाम से नए वॉलीबाल कोर्ट का शुभारम्भ हुआ। इसी कोर्ट पर कोरोना संक्रमण काल में करीब छह माह बाद राजधानी में पहली जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें एसबी सिंह ब्रदर-ए ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकेट सिंह की खेल से रणा क्लब को लगातार तीन सेटों में 26-24,25-29,27-25 से हराया। प्रतियोगिता का आयोजन मनकामनेश्वर वार्ड के पूर्व सभासद रणजीत सिंह ने किया। पुरस्कार वितरण विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय वेटलिफ्टर संजीव गोंसाई, डीपी सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित थे।
लीग मैचों के परिणाम :
राइजिंग स्टार ने बराया राजाजीपुरम को 25-18,22-25,25-23 से, इंटीग्रल ने हराया टिकैतराय तालाब क्लब को 25-15.25-2, गोमतीनगत ने हराया ब्रदर-बी को 25-22,25-14 से, राइजिंग स्टार ने हराया इंटीग्रल को 25-22,12-25,26-24 से, टीकरा क्लब ने हराया राजाजीपुरम को 25-14.28-18 से, राणा क्लब ने हराया गोमतीनगर को 25-20,25-20 से, एसबी सिंह ब्रदर-बी ने हराया राइजिंग स्टार को 25-11, 25-14 से।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal